ईरान-उत्तर कोरिया ने किए सहयोग संधि पर हस्ताक्षर

ईरान-उत्तर कोरिया ने किए सहयोग संधि पर हस्ताक्षर

ईरान-उत्तर कोरिया ने किए सहयोग संधि पर हस्ताक्षरतेहरान : ईरान और उत्तर कोरिया ने एक वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग संधि पर हस्ताक्षर किए हैं जिससे अमेरिका के धुर विरोधी इन दोनों देशों के बीच नजदीकी और बढ़ गई है।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने इस समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी तो नहीं दी है लेकिन कहा है कि इसके तहत संयुक्त रूप से वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रयोगशाला स्थापित करने और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा।

गौरतलब है कि प्योंगयोंग और तेहरान के बीच किसी भी तरह के तकनीकी करार से पश्चिम में संशय बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। अमेरिका बार-बार यह आरोप लगाता है कि उत्तर कोरिया ईरान को उन्नत मिसाइल तकनीक मुहैया कराता है।

ईरान के सरकारी टेलीविजन के अनुसार शनिवार को तेहरान में ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदिनेजाद और उत्तर कोरिया के किम योंग नाम की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 2, 2012, 13:03

comments powered by Disqus