ईरान के साथ नहीं बनी IAEA की बात - Zee News हिंदी

ईरान के साथ नहीं बनी IAEA की बात

वियना : संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा कि ईरान के दौरे पर गए उसके दल को एक मुख्य सैन्य स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी गई और समझौते के लिए दल के सभी प्रयास भी नाकाम हो गए।

 

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने एक बयान में कहा है, ‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अनसुलझे मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगने वाले दस्तावेज पर सहमति बनाने के गहन प्रयास किए गए। दुर्भाग्य की बात है कि इस दस्तावेज पर सहमति नहीं बन पाई।’ दल ने इस दौरे में और जनवरी के आखिर में हुए पिछले दौरे में पारचिन सैन्य स्थल पर जाने का अनुरोध किया था। बयान के अनुसार, ‘लेकिन ईरान ने इसकी अनुमति नहीं दी।’ संदेह है कि पारचिन सैन्य स्थल पर ईरान की संदिग्ध परमाणु गतिविधियां जारी हैं।

 

आईएईए के महानिदेशक युकिया अमानो ने एक बयान में कहा, ‘यह निराशाजनक है कि ईरान ने पहली और दूसरी बैठक में, पारचिन जाने का हमारा अनुरोध स्वीकार नहीं किया।’ उन्होंने कहा, ‘हमने रचनात्मक बातचीत की लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई।’ वियना स्थित एजेंसी के मुख्य निरीक्षक हर्मेन नकाएर्ट्स की अगुवाई में आईएईए का एक उच्च स्तरीय दल बुधवार को वियना लौट आएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 22, 2012, 14:31

comments powered by Disqus