Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 12:50
तेहरान: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार को विद्रोहियों से निपटने में सहायता देने के लिए ईरान ने अपने सैनिक भेजे हैं। यह जानकारी ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक वरिष्ठ कमांडर ने दी है।
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक शाखा एवं विदेशी अभियानों के प्रभारी, कुद्स बल के उपप्रमुख, इस्माइल घानी ने कहा है, `सीरिया में हमारी उपस्थिति से पहले विद्रोहियों ने तमाम लोगों की हत्या की, लेकिन ईरान की प्रत्यक्ष एवं परोक्ष उपस्थिति से सीरिया में बड़े नरसंहार नहीं हो पाए।`
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, घानी ने यह बात इरानियन स्टूडेंट्स न्यूज एजेंसी के साथ एक बातचीत में कही है। फारसी भाषा की वेबसाइट, गुजारान्यूज के अनुसार, आईएसएनए ने यह बातचीत रविवार रात प्रकाशित की थी, लेकिन भारी दबाव के कारण इस साक्षात्कार को बाद में वेबसाइट से हटा लिया गया।
ज्ञात हो कि सीरिया, ईरान का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रीय सहयोगी है, और तेहरान ने लेबनान और गाजा में क्रमश: हिज्बुल्ला और हमास जैसे आतंकवादी संगठनों को सक्रिय बनाए रखने के लिए पड़ोसी सीरिया को अपने अभियानों के एक ठिकाने के रूप में लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 12:50