Last Updated: Friday, March 9, 2012, 09:31
तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खुमैनी ने कहा है कि अमेरिका और इसके राष्ट्रपति बराक ओबामा इस 'भ्रम' में हैं कि तेहरान आर्थिक प्रतिबंधों से प्रभावित हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने खमैनी के ईरानी टीवी चैनल 'प्रेस' को दिए साक्षात्कार के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह प्रतिबंधों के सहारे ईरान को झुकाना चाहते हैं। यह उनके भ्रम को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस भ्रम में रहने से अमेरिका को झटका लगेगा और यह सिद्ध हो जाएगा कि उनका आकलन गलत था।
एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इसी हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों का प्रभाव पड़ रहा है और वह राजनीतिक तौर पर अलग-थलग हो गया है। ओबामा ने ईरान से अपने परमाणु कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण उद्देश्यों के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आश्वस्त करने के लिए 'स्पष्ट एवं बेबाक' नजरिए से वार्ता करने का आह्वान किया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 15:01