ईरान से तेल आयात घटाने पर जोर देंगी हिलेरी - Zee News हिंदी

ईरान से तेल आयात घटाने पर जोर देंगी हिलेरी

ढाका : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान भारत पर ईरान से तेल आयात घटाने पर जोर देंगी। क्लिंटन के साथ यात्रा कर रहे एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय नेताओं के साथ विदेशी मंत्री की वार्ता में यह मामला एजेंडा में सबसे ऊपर होगा।

 

भारत को अपने आर्थिक विकास के लिए ऊर्जा की बहुत जरूरत है और उसने ईरानी तेल पर अपनी निर्भरता घटाने की दिशा में कुछ प्रगति भी की है, लेकिन अधिकारी ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत इस दिशा में और ठोस कदम उठाए। उसने कहा कि भारत ने हाल ही में सउदी अरब से तेल आयात बढ़ाया है और अमेरिका चाहता है कि भारत इस तरह के अन्य विकल्प तलाशे। अधिकारी ने नाम नही बताने की शर्त पर कहा, ‘रुझान सही दिशा में दिख रहे हैं लेकिन हमें आश्वासन चाहिए कि इस दिशा में प्रगति जारी रहेगी।’

 

ईरानी तेल का आयात करते रहने पर दूसरे देशों की तरह भारत को भी जून अंत तक अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ओबामा प्रशासन के फैसले पर निर्भर करेगा। यदि ओबामा प्रशासन को लगता है कि भारत ने ईरानी तेल आयात में कटौती अधिक नहीं की है तो वह इस बारे में निर्णय ले सकता है। अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को देखते हुए उसके खिलाफ पेट्रोलियम उद्योग की कमाई कम करने का प्रावधान किया है ताकि वह परमाणु कार्यक्रम में पश्चिमी देशों की मांग पर गौर करे।

 

जापान और दर्जनो यूरोपीय देशों को पहले ही अमेरिकी प्रशासन ने प्रतिबंधों से छूट दे दी है। भारत, चीन, दक्षिण कोरिया, तुर्की और दक्षिण अफ्रीका को अभी तक इस तरह की छूट नहीं मिली है। अमेरिकी विदेश मंत्री की बातचीत के बाद वैश्विक ऊर्जा मुद्दों पर अमेरिका के विशेष दूत कालरेस पास्कल मई के अंत तक भारत की यात्रा करेंगे।

 

कोलकाता की यात्रा के बाद कल क्लिंटन नई दिल्ली पहुंचेगी। उनकी दिल्ली यात्रा ठीक उस समय होगी जब एक प्रमुख ईरानी व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारतीय बाजार में व्यापार संभावनाएं तलाशने के लिए वहां पहुंचा होगा। अधिकारी ने ईरानी प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और कहा कि यह प्रतिनिधिमंडल उपभोक्ता वस्तुओं को लेकर बात करेगा, ‘हमें नहीं लगता कि इसे लेकर हमें ज्यादा चिंता करनी चाहिए।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 11:29

comments powered by Disqus