उत्तर कोरिया के साथ संबंधों का गणित बदल रहा है चीन : कैरी

उत्तर कोरिया के साथ संबंधों का गणित बदल रहा है चीन : कैरी

उत्तर कोरिया के साथ संबंधों का गणित बदल रहा है चीन : कैरीवाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी का कहना है कि चीन उत्तर कोरिया के साथ अपने संबंधों में संभवत: बदलाव कर रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर चीन अमेरिका के साथ साझेदारी करता है तो इससे उस क्षेत्र में शांति आएगी।

कांग्रेस की एक बहस के दौरान देश, विदेश में अभियानों और उनसे जुड़े कार्यक्रमों की उपसमिति (स्टेट, फॉरेन ऑपरेशन्स एंड रिलेटेड प्रोग्राम्स सबकमेटी ऑफ हाउस एप्रोप्रिएशन्स कमेटी) के सदस्यों को संबोधित करते हुए कैरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चीन अपने गणित में बदलाव ला रहा है और आने वाले दिनों में यह प्रमाणित होना बाकी है।’

एक सवाल के जवाब में कैरी ने कहा, ‘लेकिन अगर चीन हमारे साथ एक साझेदार के तौर पर जुड़ता है तो मुझे लगता है कि हम क्षेत्र में सभी के स्थायित्व से जुड़े हितों, कोरियाई प्रायद्वीप के दीर्घकालिक कल्याण समेत अन्य हितों का ध्यान रख सकेंगे। यही मैं कह रहा हूं।’ सांसदों के सवालों के जवाब दे रहे कैरी ने कहा कि प्रायद्वीप में स्थिरता चीन के हित में है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह उनके हित में है कि अमेरिका को उत्तर कोरिया के साथ युद्ध के लिए न जाना पड़े और उनको युद्ध का सामना न करना पड़े। इसलिए मुझे लगता है कि उत्तर कोरिया को एक अलग मुद्रा में लाने के लिए चीनियों के पास अमेरिका की मदद की खातिर तर्कसंगत कारण हो सकता है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 09:14

comments powered by Disqus