‘उत्तर कोरिया ने किया दो मिसाइलों का परीक्षण’

‘उत्तर कोरिया ने किया दो मिसाइलों का परीक्षण’

सोल : दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी की मारक क्षमता वाली दो मिसाइलों का परीक्षण किया है।

सोल में एक सैन्य अधिकारी ने शनिवार को कहा कि उत्तर कोरिया ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया। लगता है कि उसने केएन-02 मिसाइलों का परीक्षण किया है।

इस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि यह परीक्षण कब किया गया है। उन्होंने खुफिया नियमों का हवाला देते हुए अपनी पहचान सार्वजनिक करने से मना कर दिया।

उत्तर कोरिया अपने हथियारों के जखीरों में इजाफा करने के मकसद से निरंतर कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण करता रहता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 17:17

comments powered by Disqus