उत्तर कोरिया ने पांचवीं मिसाइल का प्रक्षेपण किया-North Korea`s missile launches fifth

उत्तर कोरिया ने पांचवीं मिसाइल का प्रक्षेपण किया

उत्तर कोरिया ने पांचवीं मिसाइल का प्रक्षेपण कियासोल: उत्तर कोरिया ने जापान सागर में कम दूरी की मारक क्षमता वाली एक और मिसाइल का प्रक्षेपण किया है।

उत्तर कोरिया ने पिछले तीन दिनों में पांचवीं बार मिसाइल परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया और संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून ने मिसाइल परीक्षणों की इस श्रृंखला की आलोचना की थी।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के एक प्रवक्ता ने पांचवें प्रक्षेपण की पुष्टि करते हुए कहा कि यह अभी अस्पष्ट है कि उत्तर कोरिया ने निर्देशित मिसाइलों का परीक्षण किया है या फिर बहु प्रक्षेपकों से रॉकेट प्रक्षेपित किए गए।

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इन परीक्षणों की सटीक प्रकृति की अभी जांच कर रहे हैं।’ उत्तर कोरिया ने एक सैन्य अ5यास के तहत गत शनिवार को भी अपने पूर्वी तट पर कम दूरी की मारक क्षमता वाली तीन मिसाइलें दागी थीं। उसने कल भी एक मिसाइल का परीक्षण किया था।

ये परीक्षण असामान्य नहीं हैं लेकिन ये ऐसे समय किए गए हैं जब कोरियाई प्रायद्वीप में स्थिति तनावपूर्ण है। दक्षिण कोरिया ने सप्ताह के अंत में किए गए मिसाइल परीक्षणों को ‘निंदनीय’ और ‘भड़काउ’ करार दिया था जबकि संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख बान की मून ने उत्तर कोरिया से भविष्य में इस प्रकार के प्रक्षेपण न करने की अपील की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 20, 2013, 14:42

comments powered by Disqus