उत्तर कोरिया ने रखी बातचीत की शर्ते

उत्तर कोरिया ने रखी बातचीत की शर्ते

उत्तर कोरिया ने रखी बातचीत की शर्ते  प्योंगयांग: कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने वाशिंगटन और सियोल के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के लिए गुरुवार को शर्तो की सूची पेश की। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी है। उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया से उकसावे की कार्रवाई बंद करने, आक्रामक रवैये के लिए माफी मांगने और धमकाने के लिए परमाणु हमले की चेतावनी का प्रयोग न करने का आश्वासन देने पर जोर दिया है।

आयोग ने कहा है कि यदि अमेरिका और दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया से फिर से बातचीत शुरू करना चाहते हैं तो दक्षिण कोरिया के अंदर और आसपास तैनात परमाणु हथियारों को हटा लें और उन्हें दोबारा स्थापित न करें।

उत्तर कोरिया की तरफ से यह बयान, कोरियाई प्रायद्वीप में एक महीने से चल रहे तनाव के बीच आया है। उत्तर कोरिया ने फरवरी में अपना तीसरा परमाणु परीक्षण किया, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले महीने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंद लगा दिए।

उसके बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने, दक्षिण कोरिया के अंदर और आसपास गहन युद्धाभ्यास किया, जिसमें अमेरिका ने शक्ति प्रदर्शन के रूप बी-52 सामरिक भारी बम वर्षक और बी-2 गुप्त बम वर्षक विमानों को दक्षिण कोरिया भेजा।

इसकी प्रतिक्रिया में उत्तर कोरिया ने फिर से युद्ध की धमकियां दीं, जिसने कोरियाई प्रायद्वीप और आसपास में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

उत्तर कोरिया द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि हालांकि अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने बातचीत और राजनयिक प्रयासों के जरिए संकट सुलझाने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन उसने इस बातचीत के लिए कुछ शर्ते तय की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 18, 2013, 19:10

comments powered by Disqus