उत्तर कोरिया में सत्ता स्थानांतरण को चीन प्रयासरत - Zee News हिंदी

उत्तर कोरिया में सत्ता स्थानांतरण को चीन प्रयासरत

 

बीजिंग : किम जोंग इल के निधन के बाद चीन ने उत्तर कोरिया में सहज तरीके से सत्ता के स्थानांतरण के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसकी शुरुआत उसने टेलीफोन के जरिए राजनयिक संवाद से की है। चीन ने उत्तर कोरिया के लोगों से अपील की है कि वे दिवंगत नेता के बेटे किम जोंग-यून का साथ दें। यून ही सत्ता संभालने वाले हैं।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू वेमिन ने कहा कि किम जोंग इल एक महान नेता और चीन के बेहतरीन मित्र थे। उन्होंने समाजवाद के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया और चीन के साथ रिश्तों को भी मजबूती दी। 69 वर्षीय किम का पिछले सप्ताहांत दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

 

उन्होंने कहा, चीन के विदेश मंत्री यांग जिएची ने उत्तर कोरिया की स्थिति को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन सहित अपने कई समकक्षों से फोन पर बात की है। यांग ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति एवं स्थिरिता बरकरार रखने पर जोर दिया। इससे पहले चीन के राष्ट्रपति हू जिन्ताओ किम जोंग इल के निधन पर शोक जताने के लिए प्योंगयांग के दूतावास में गए जो इस बात का संकेत है कि उनका देश अपने मित्र देश के साथ रणनीतिक रिश्ते बरकरार रखने का इच्छुक है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 20, 2011, 20:08

comments powered by Disqus