उत्तर कोरिया से निपटने के लिए अमेरिकी योजना तैयार

उत्तर कोरिया से निपटने के लिए अमेरिकी योजना तैयार

उत्तर कोरिया से निपटने के लिए अमेरिकी योजना तैयारवाशिंगटन : कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने आज कहा कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उत्तर कोरिया की उकसावेपूर्ण कार्रवाइयों के खिलाफ उकसावा रोधी योजना तैयार की है।

पेंटागन प्रेस सचिव जार्ज लिटल ने कहा, ‘हमने दक्षिण कोरियाई सहयोगियों के साथ मिल कर योजनाएं तैयार की हैं और स्वाभाविक रूप से हमें उम्मीद है कि हमें कभी इनका उपयोग नहीं करना होगा।’ लिटल ने कहा कि इस योजना का नेतृत्व दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ करेंगे।

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ ‘युद्ध की स्थिति’ की घोषणा की थी और चेतावनी दी थी कि उकसावा होने पर ‘पूर्ण युद्ध, परमाणु युद्ध’ में हवाई और गुआम के अमेरिकी ठिकानों को लक्ष्य बनाया जाएगा।

लिटल ने कहा, ‘नई उकसावा-रोधी योजना डीपीआरके (लोकतांत्रिक जन कोरिया गणराज्य) के उकसावों से निबटने के लिए अमेरिका और कोरिया गणराज्य के बीच प्रयासों को समन्वित करने के लिए द्विपक्षीय परामर्श को औपचारिक रूप देता है।’

पेंटागन के प्रेस सचिव ने कहा, ‘यह योजना हमारे संयुक्त तैयारी रुख सुधारती है और हमें किसी उत्तर कोरियाई उकसावे का तुरंत एवं निर्णायक जवाब देने की इजाजत देती है।’ बहरहाल, लिटल ने इस योजना का कोई ब्योरा नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास किसी उत्तर कोरियाई उकसावे का प्रभावी जवाब देने के लिए विकल्प हैं। ‘लक्ष्य प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता की रक्षा करना है।’ सवालों के जवाब में लिटल ने स्पष्ट किया कि समुद्र आधारित एक्स-बैंड रेडार उत्तर कोरिया की उकसावेबाजी का जवाब देने के लिए वहां नहीं भेजा गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 14:20

comments powered by Disqus