उ. कोरिया का परमाणु संयंत्र दोबारा शुरू करने का फैसला अफसोसजनक: चीन | China

उ. कोरिया का परमाणु संयंत्र दोबारा शुरू करने का फैसला अफसोसजनक: चीन

उ. कोरिया का परमाणु संयंत्र दोबारा शुरू करने का फैसला अफसोसजनक: चीन बीजिंग : चीन ने मंगलवार को कहा कि उसे उत्तर कोरिया के परमाणु संयंत्रों को फिर से खोलने के निर्णय पर अफसोस है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने यहां मीडिया से कहा, ‘हमने उत्तर कोरिया द्वारा दिया गया बयान देखा है और हमें उस पर अफसोस है।’ आधिकारिक रूप से डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आफ कोरिया (डीपीआरके) ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खिलाफ युद्ध को लेकर बयानबाजी के बीच अपने परमाणु प्रतिष्ठान फिर से खोलने की घोषणा की है।

डीपीआरके ने कहा है कि वह न्योंगब्योन परमाणु संयंत्र में अपना कामकाज शुरू करेगा जो कि अक्तूबर 2007 में हुए छह पक्षीय वार्ता के दौरान हुए समझौते के तहत बंद कर लिया गया था।

होंग ने कहा कि चीन ने हमेशा से ही कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त करने और वहां के साथ ही पूर्वोत्तर एशिया में शांति एवं स्थिरता बनाये रखने का समर्थन किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 18:14

comments powered by Disqus