उ.कोरिया:किम जोंग युन बने सर्वोच्च नेता - Zee News हिंदी

उ.कोरिया:किम जोंग युन बने सर्वोच्च नेता

प्योंगयांग : किम जोंग इल के बेटे किम जोंग युन को आज उत्तर कोरिया की सत्तारुढ़ पार्टी, सेना और लोगों का ‘सर्वोच्च नेता’ घोषित किया गया। उनके पिता की याद में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सरकार ने उनके नेतृत्व का अनुमोदन किया।

 

ग्रांड पीपुल्स स्टडी हाउस की बाल्कनी से गहरे रंग का कोट पहने हुए उदास युन सिर झुकाकर इस कार्यक्रम को देख रहे थे। उनके बगल में पार्टी के शीर्ष नेता, सैन्य अधिकारी तथा किम जोंग इल की छोटी बहन खड़ी थीं। दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार समारोह के दूसरे दिन ग्रांड पीपुल्स स्टडी से ताएदोंग नदी तक कई लोग इकट्ठा हुए थे। किम जोंग इल का 17 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 29, 2011, 22:44

comments powered by Disqus