Last Updated: Friday, April 12, 2013, 10:35

वाशिंगटन : अमेरिका के एक सांसद ने अगोपनीय खुफिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि उत्तर कोरिया के पास बैलिस्टिक मिसाइल से प्रक्षेपित होने वाला परमाणु हथियार हैं। कांग्रेस में कल सुनवाई के दौरान रिपब्लिकन सांसद डोउग लैम्बर्न ने कहा, ‘‘ रक्षा खुफिया एजेंसी का आकलन है कि उत्तर कोरिया के पास बैलिस्टिक मिसाइल के जरिए प्रक्षेपित किए जा सकने वाले परमाणु हथियार हैं, हालांकि इनकी विश्वसनीयता कम होगी।’’ खुफिया एजेंसियों ने फौरन इसकी पुष्टि की। हालांकि पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि उ. कोरिया के पास पूरी तरह विकसित और परीक्षण की जा चुकी परमाणु क्षमता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ रक्षा विभाग के बजट पर सदन की सशस्त्र सेवा समिति की आज की सुनवाई के दौरान समिति के एक सदस्य ने उ.कोरिया की परमाणु क्षमता पर एक गोपनीय रिपोर्ट का एक अगोपनीय पैरा पढा।’’ लिटिल ने कहा, ‘‘ हालांकि मैं रिपोर्ट के सारे ब्यौरे के बारे में नहीं कह सकता लेकिन यह कहना गलत होगा कि उत्तर कोरिया के पास पूरी तरह विकसित परमाणु क्षमता है और उसका परीक्षण भी किया जा चुका है , जिसका हवाला इस पैरा में दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 10:35