उ.कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर जापान अलर्ट

उ.कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर जापान अलर्ट

उ.कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर जापान अलर्ट  तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोदा ने आज कहा कि उत्तर कोरिया की रॉकेट प्रक्षेपण योजना को लेकर उनका देश सतर्क रहेगा , हालांकि उत्तर कोरिया ने संकेत दिया है कि वह परीक्षण टाल सकता है। जापान के रक्षा मंत्री सातोशी मोरीमोतो ने रक्षा मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा कि प्रक्षेपण टालने की आधिकारिक पुष्टि होने से पहले जापान अपने अलर्ट के स्तर में कोई कमी नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नहीं मानते कि हमारे अलर्ट स्तर में परिवर्तन के लिए पर्याप्त परिवर्तन हुए हैं।’’ उत्तर कोरिया की ओर से आधिकारिक अधिसूचना या घोषणा होने तक हम अलर्ट बरकरार रखेंगे।’’ नोदा सुबह सात बजे से पहले ही अपने कार्यालय पहुंच गए जबकि उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी विदेश मंत्री कोइचिरो और मोरीमोतो भी उस समय तक अपने कार्यालय में पहुंच चुके थे।

रक्षा मंत्री ने कहा कि आज दोपहर तक संभावित राकेट प्रक्षेपण के बारे में कोई सूचना नहीं है। मुख्य मंत्रिमंडल सचिव ओसामू फूजीमुरू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापान को उत्तर कोरिया की ओर से प्रक्षेपण योजना में परिवर्तन किये जाने की कोई जानकारी नहीं है। वह अलर्ट पर रहेगा और ‘आवश्यक उपाय करने में मदद करेगा जो उसे आकस्मिकताओं की प्रतिक्रिया करने में मदद करेगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, December 10, 2012, 16:07

comments powered by Disqus