Last Updated: Sunday, June 16, 2013, 20:09

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के एक शीर्ष सरकारी निकाय ने दक्षिण कोरिया के साथ तय बैठक के रद्द होने के बाद अब अमेरिका के साथ उच्च स्तरीय परमाणु एवं सुरक्षा वार्ता की पेशकश की है। राष्ट्रीय रक्षा आयोग ने आज कहा कि बातचीत से तनाव को खत्म करके कोरियाई प्रायद्वीप में शांति एवं सुरक्षा स्थापित की जानी चाहिए।
बीते साल दिसंबर में रॉकेट प्रक्षेपण और इसी साल फरवरी में किए गए परमाणु परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर उत्तर कोरिया ने कई आक्रामक बयान दिए थे। इसके बाद से कोरिया प्रायद्वीप में परमाणु युद्ध का खतरा भी पैदा हो गया था। अमेरिका की सबसे बड़ी चिंता उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 16, 2013, 13:29