Last Updated: Sunday, April 14, 2013, 17:35

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के संकट को खत्म करने के लिए दक्षिण कोरिया की ओर से दिए गए बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। दक्षिण कोरिया ने पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया से आग्रह किया था कि सभी गतिरोध और जटिल मुद्दों को हल करने के लिए बातचीत की जाए।
प्योंगयांग की एक आधिकारिक समिति ने कहा है कि उत्तर कोरिया की बातचीत की तब तक कोई इच्छा नहीं है, जब तक दक्षिण कोरिया अपना टकराव वाला रवैया खत्म नहीं कर देता।
उत्तर कोरिया द्वारा सोल पर हमले की आशंका को लेकर कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इसी साल 12 फरवरी को उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु परीक्षण करने के कारण उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगा दिए थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 14, 2013, 17:35