Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 09:32
वाशिंगटन : ब्रुनेई में आयोजित आसियान सम्मेलन में भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की अपने उत्तर कोरियाई समकक्ष से मुलाकात के कुछ घंटे बाद एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि उत्तर कोरिया के मुद्दे पर उनका देश समय-समय पर भारत से संपर्क करता रहता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल संवाददाताओं को बताया, भारत एक ऐसा देश है, जिससे उत्तर कोरिया के मसले पर विचारविमर्श के लिए हम समय-समय पर संपर्क और नियमित चर्चाएं करते हैं। बहरहाल उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास भारत और उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक के बारे में बताने के लिए फिलहाल कुछ नहीं है। वेंट्रेल आसियान (दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का संगठन) सम्मेलन से इतर ब्रुनेई में खुर्शीद और उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष पैक उई-चुआन के बीच हुई बैठक से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे।
खुर्शीद और उनके उत्तर कोरियाई समकक्ष पैक उई-चुआन के बीच इस बैठक का आयोजन उत्तर कोरिया के अनुरोध पर किया गया था। भारतीय विदेश मंत्री खुर्शीद ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘‘वे (उत्तर कोरियाई) यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि परमाणु हथियारों पर उन्होंने ऐसा रूख क्यों अख्तियार किया। वे कहते हैं कि उन्होंने ऐसा अपनी सुरक्षा के लिए किया।
खुर्शीद ने कहा, वे हमसे बातचीत करना चाहते हैं और हम तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं। यह हमें एक ऐसा बेहतरीन अवसर देता है कि यदि हम ईमानदारीपूर्ण संबंध चाहते हैं तो उन्हें सुनना जरूरी है। उन्हें भी यह बात समझनी होगी कि हम परमाणु प्रसार को लेकर चिंतित हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में वेंट्रेल ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया को परमाणु क्षमता संपन्न देश का दर्जा नहीं देगा। हम उत्तर कोरिया को परमाणु क्षमता संपन्न देश का दर्जा दिए जाने की संभावना को खारिज करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 09:32