एक गुमनाम महिला से है किम जॉंन्ग उन को बेटी| Kim Jong-un

एक गुमनाम महिला से है किम जॉंन्ग उन को बेटी

एक गुमनाम महिला से है किम जॉंन्ग उन को बेटीज़ी मीडिया ब्यूरो

प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के शासक किम जॉंग उन के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2010 में एक गुमनाम महिला ने उनकी बेटी को जन्म दिया।

बताया जाता है कि किम ने 2009 में री सोल-जू से शादी की। हालांकि, री जुलाई 2012 के बाद ही उत्तर कोरिया के इस तनाशाह के साथ दिखना शुरू हुईं और समझा जाता है कि री ने इसी वर्ष अपने पहले बच्चे को जन्म दिया।

बीजिंग के एक समाचार पत्र ने एक राजनयिक सूत्र के हवाले से कहा, ‘री सोल-जू ने 2010 में उन्हासू ऑर्केस्ट्रा के सदस्य के रूप में मंच पर कार्यक्रम पेश किया था और तभी किम जॉंग उन अपने पहले बच्चे के पिता बने थे। उत्तर कोरिया में एक गर्भवती स्त्री जो पहली बार मां बनने जा रही हो, उससे मंच पर कार्यक्रम पेश कराने की बात सोची ही नहीं जा सकती।’

रिपोर्ट के मुताबिक किम एवं री की एक लड़की है और यह बात यदि सत्य है तो किम दो अलग-अलग महिलाओं से अब दो बेटियों के पिता हैं।

First Published: Friday, May 17, 2013, 12:39

comments powered by Disqus