Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 19:08
जी न्यूज ब्यूरोएलेप्पो (सीरिया) : सीरिया के मुख्य वाणिज्यिक शहर एलेप्पो में सुरक्षा बलों ने विद्रोहियों के खिलाफ जमीनी एवं हवाई हमले शुरू किए हैं। यह जानकारी मानवाधिकार संगठनों ने दी है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फ्री सीरियन आर्मी’ (एफएसए) से जुड़े विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने शहर में दाखिल हो रहे सुरक्षा बलों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है और टैंकों को नष्ट कर दिया है। विद्रोहियों के इस दावे की हालांकि पुष्टि नहीं की जा सकी है।
इस बीच, पश्चिमी देशों ने सीरिया के सर्वाधिक आबादी वाले एलेप्पो शहर में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है।
ज्ञात हो कि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने शनिवार तड़के बताया कि सुरक्षा बल टैंकों के साथ शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में दाखिल होना शुरू हुए।
मानवाधिकार समूह ‘लोकल कोआर्डिनेशन कमेटी’ के मुताबिक बहु-प्रतीक्षित सरकार के दमन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
First Published: Saturday, July 28, 2012, 19:08