ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य के लिए संघर्ष कर रहे शावेज

ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य के लिए संघर्ष कर रहे शावेज

ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य के लिए संघर्ष कर रहे शावेजकराकस : कैंसर के ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्यलाभ कर रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा कि वह क्यूबा में ‘अपनी सेहत के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’

शावेज ने अपने संदेश में कहा,‘इस क्रिसमस के दौरान..मुझे एक बार फिर अपनी सेहत के लिए लड़ना होगा ताकि मैं वेनेजुएला की खुशियों के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित करना जारी रख सकूं।’ वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने शावेज का यह संदेश पढ़ा।

मादुरो ने ऐलान किया कि वह सरकार के एक शिष्टमंडल के साथ शावेज से मिलने क्यूबा जा रहे हैं। मादुरो की गैरमौजूदगी में बिजली मंत्री हेक्तर नावारो उप राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 13:22

comments powered by Disqus