Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 15:19

मेलबर्न: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने आज कहा कि आस्ट्रेलिया को अमेरिका के साथ मजबूत संबंध कायम रखने और चीन के साथ संबंध मजबूत बनाने के बीच विकल्प चुनने की जरूरत नहीं है ।
फेयरफैक्स मीडिया के अनुसार सरकारी यात्रा पर आस्ट्रेलिया आयीं हिलेरी ने एडीलेड में कहा कि उनकी इस यात्रा से एक बार फिर यह स्थापित हुआ है कि साझी समृद्धि, सुरक्षा और मूल्यों की दृष्टि से अमेरिका-आस्ट्रेलिया साझेदारी अटूट है।
उन्होंने कहा कि लाभ-हानि वाली सोच से केवल नकारात्मक असर वाले परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम आस्ट्रेलिया का चीन समेत एशिया प्रांत क्षेत्र एवं दुनिया के हर देश के साथ मजबूत बहुआयामी संबंध का समर्थन करते है और हम भी उसके साथ वैसा ही (मजबूत संबंध) चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे मालूम है कि कुछ ऐसे लोग हैं जो चुनने की गलत बात करते हैं और कहते हैं कि आस्ट्रेलिया को अमेरिका के साथ दीर्घकालिक संबंध एवं चीन के साथ उसके उभरते संबंध के बीच चुनाव करने की जरूरत है।’’ अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हम केवल अच्छे मौसम वाले मित्र नहीं हैं।
उनका बयान ऐसे समय में आय है जब आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री पॉल कीटिंग ने जूलिया गिलार्ड की सरकार की इस बात के लिए कड़ी आलोचना की कि वह विदेश नीति अमेरिका की ओर झुका रही है।
कल हिलेरी ने भारत की हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका वाले के रूप में सराहना की थी और भारत से इस क्षेत्र के मामलों में बड़ी भूमिका निभाने का का आह्वान किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 15:19