ओआईसी ने सीरिया को निलंबित किया

ओआईसी ने सीरिया को निलंबित किया

अजाज (सीरिया) : संकटग्रस्त सीरिया के लिए आज उस समय मुश्किल और बढ़ गई जब इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) ने यह कहते हुए उसे निलंबित कर दिया कि वह अब ऐसी सरकार को स्वीकार नहीं कर सकता जो ‘अपने लोगों का ही नरसंहार’ करती हो।

विश्व के सबसे बड़े मुस्लिम समूह का यह कदम ऐसे समय आया है जब यह खबर आयी कि महिलाओं सहित सैकड़ों लोग विद्रोहियों के गढ़ कहे जाने वाले उत्तरी सीरिया में किये गए हवाई हमले में मारे गये हंै जबकि दमिश्क में एक बम हमला और गोलीबारी हुई है।

संयुक्त राष्ट्र जांचकर्ताओं ने भी कहा कि सीरियाई बलों ने मानवता के खिलाफ अपराध किया है। इसमें गत मई में हुआ होउला जनसंहार शामिल है। उत्तर सीरिया के अलेप्पो में संघर्ष के साथ ही देश के कई हिस्सों में हिंसा जारी है। इस बीच विश्व के प्रमुख शक्तिशाली देशों में सीरिया में संघर्ष समाप्त करने के तरीके को लेकर गतिरोध जारी है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में अपना पर्यवेक्षक मिशन औपचारिक रूप से समाप्त करने के लिए आज बैठक करेगा। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून अल्जीरियाई राजनयिक लखदर ब्राहिमी को नया अंतरराष्ट्रीय दूत पद स्वीकार करने वास्ते मनाने के लिए कड़ा प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 16:24

comments powered by Disqus