ओबामा और शी करेंगे उ. कोरिया, एशिया प्रशांत पर चर्चा

ओबामा और शी करेंगे उ. कोरिया, एशिया प्रशांत पर चर्चा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के बीच इस सप्ताह के अंत में होने वाली वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों के अलावा साइबर सुरक्षा, उत्तर कोरिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के छाए रहने की संभावना है।

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, चीन के साथ होने वाली हमारी वार्ता का अमेरिकी लोगों के जीवन और उनके हितों से सीधे तौर पर जुड़े मुद्दे का एक बहुत ही व्यापक एजेंडा है। इसमें दुनिया भर में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की हमारी कोशिशों के अलावा उत्तर कोरिया के हालात और साइबर सुरक्षा की आवश्यकता जैसी प्रमुख सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा शामिल है। अमेरिका में कैलिफोर्निया के सनीलैंड्स में होने वाली इस वार्ता का ब्योरा देते हुए इस अधिकारी ने बताया कि ओबामा और शी पहली बार शुक्रवार की दोपहर को मुलाकात करेंगे और फिर अगले दिन दोनों के बीच एक विस्तृत बैठक होगी।

अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में अमेरिका का जोर साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर खुली एवं स्पष्ट वार्ता पर रहेगा। उन्होंने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए साइबर सुरक्षा के महत्व को देखते हुए हमें उम्मीद है कि अमेरिका-चीन संबंध में यह एक बड़ा मुद्दा रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 17:31

comments powered by Disqus