Last Updated: Thursday, January 3, 2013, 21:35
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अगले साल के लिए 633 अरब खर्च वाले रक्षा विधेयक पर दस्तखत कर दिया। यह जानकारी गुरुवार को ह्वाइट हाउस ने दी।
कई आपत्तियों के कारण ओबामा ने विधेयक पर वीटो लगाने की धमकी दी थी। विधेयक में युद्धपोतों, लड़ाकू विमानों, हथियारों और सैनिकों पर खर्च के साथ-साथ अफगानिस्तान में होने वाला रक्षा खर्च भी शामिल है।
संवाद एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा कि हालांकि विधेयक के कुछ हिस्सों पर उनका विरोध बरकरार है फिर भी महत्वपूर्ण रक्षा नवीकरण और अधिकारियों और कोष की बड़ी जरूरतों को देखते हुए इसे नजरअंदाज किया जा रहा है।
विधेयक में रक्षा विभाग के आधार बजट के लिए 528 अरब डॉलर, रक्षा एवं ऊर्जा विभाग के परमाणु कार्यक्रम के लिए 17 अरब डॉलर और अफगानिस्तान में युद्ध समेत विदेशी जमीन पर चलने वाले सैन्य अभियानों के लिए 88 अरब डॉलर का प्रावधान शामिल है।
इसमें चीन और जापान के बीच दिआओयू द्वीप के साथ-साथ ताइवान को हथियारों की बिक्री से संबंधित हिस्से भी शामिल हैं। चीन ने इन दोनों हिस्सों पर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 3, 2013, 21:35