ओबामा ने स्नोडेन के मामले पर पुतिन से की बातचीत

ओबामा ने स्नोडेन के मामले पर पुतिन से की बातचीत

ओबामा ने स्नोडेन के मामले पर पुतिन से की बातचीतवाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की खुफिया जानकारी लीक करने वाले एड्वर्ड स्नोडेन के बारे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है। व्हाइट हाउस ने मास्को ने चेतावनी दी थी कि वह स्नोडेन को शरण देकर उसे ‘प्रचार के लिए मंच’ मुहैया न कराए।

ओबामा ने कल पुतिन को फोन करके उनसे बात की। इससे पहले स्नोडेन ने कहा था कि वह जब तक दक्षिण अमेरिका में स्थायी शरण के लिए नहीं चले जाते, वह तब तक के लिए रूस में अस्थायी शरण का दावा करना चाहते हैं।

हालांकि इस बात की तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं मिली है कि ओबामा और पुतिन ने फोन पर क्या बात की लेकिन व्हाइट हाउस ने पहले कहा था कि दोनों स्नोडेन और अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे। शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने रूस को चेतावनी दी है कि स्नोडेन को अस्थायी शरण देने से मॉस्को के ये बयान कमज़ोर पड़ जाएंगे कि वह वाशिंगटन के साथ संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 11:08

comments powered by Disqus