कनाडा में बाढ़, 3 मरे, 75000 लोगों ने घर छोड़ा

कनाडा में बाढ़, 3 मरे, 75000 लोगों ने घर छोड़ा

कनाडा में बाढ़, 3 मरे, 75000 लोगों ने घर छोड़ाकेलगेरी (कनाडा) : कनाडा के दक्षिण अलबर्टा में बाढ के कारण मची तबाही में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है और अधिकारियों को पूरा केलगेरी शहर खाली कराना पड़ा है। कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा कहा कि अधिकारियों को अभी यह जानकारी नहीं है कि स्थिति और बिगड़ सकती है या नहीं।

उन्होंने कहा कि नदियों का जलस्तर चरम पर पहुंच गया है और स्थिर है। मौसम में सुधार हो रहा है। पुलिस ने संवाददाताओं को बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है और दो शव बरामद हुए हैं।

केलगेरी के महापौर नशीद नेंशी ने बताया कि जलस्तर अपने चरम पर पहुंच गया है और कम नहीं हो रहा। शहर के करीब 75000 लोगों को बाढ़ के कारण अपने घर खाली करके अन्यत्र जाना पड़ा है। पश्चिमी कनाड़ा में भारी बारिश के कारण बो और एल्बो नदियों में जलस्तर बढने से बाढ़ आ गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 12:53

comments powered by Disqus