‘कर्ज संकट पर ईयू के बीच समझौता जल्द’ - Zee News हिंदी

‘कर्ज संकट पर ईयू के बीच समझौता जल्द’



 

बर्लिन : जर्मनी की चांसलर ऐंजेला मार्केल ने उम्मीद जतीई है कि यूरो क्षेत्र में ऋण संकट के हल के लिए उपायों के व्यापक पैकेज पर यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच समझौता बुधवार को हो जाएगी।

 

शनिवार को ब्रसेल्स पहुंचने के बाद ऐंजेला  मार्केल ने कहा कि यूरोपीय संघ के वित्त मंत्रियों की शुक्रवार से कई बैठकें हुई हैं और मुझे उम्मीद है कि हम बुधवार को महत्वकांक्षी लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। वह यूरोपीय संघ की रविवार को होने वाली शिखर बैठक से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी के साथ आपात बैठक के लिए ब्रसेल्स गई हैं।

 

चांसलर ने पहले ही संकेत दे दी थी कि रविवार को कोई बड़ा निर्णय होने की उम्मीद नहीं है क्योंकि वह और सारकोजी बुधवार को दूसरे शिखर सम्मेलन बुलाने पर सहमत हैं। दोनों नेताओं की गुरूवार को फोन पर बातचीत हुई थी।

 

दोनों नेता यूरोजोन प्रोत्साहन कोष, यूरोपीय वित्तीय स्थिरता सुविधा (ईएफएसएफ), यूनान को कर्ज देने वाले यूरोपीय बैंकों में पूंजी डालने समेत अन्य मुद्दों को लेकर अपना मतभेद सुलझाने के लिए और समय चाहते हैं। ऐंजेला ने कहा कि सप्ताहांत बैठक का मकसद अगले सप्ताह होने वाली बैठक के लिए गंभीर और व्यापक तैयारी करना है क्योंकि मामला काफी जटिल है। जर्मनी की चांसलर के साथ बैठक के लिये आये सारकोजी ने कहा, हमें अंतिम और दीर्घकालिक हल तलाशना है। हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 23, 2011, 17:44

comments powered by Disqus