‘कायर’ असद गद्दी छोड़ें : एर्दोगन - Zee News हिंदी

‘कायर’ असद गद्दी छोड़ें : एर्दोगन

दमिश्क : तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एर्दोगन ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को ‘कायर’ करार देते हुए उनसे गद्दी छोड़ने की मांग की है। एर्दोगन एक समय असद के मित्र और सहयोगी थे।

 

उन्होंने कहा कि ‘कायर’ असद सत्ता छोड़ें या फिर दूसरे तानाशाहों की तरह बुरी मौत का सामना करें। अपने पूर्व मित्र की गहरी आलोचना करते हुए एर्दोगन ने कहा, ‘अब और ज्यादा खून बहे इससे पहले आप सत्ता छोड़ दें। अपने लोगों की शांति के लिए, अपने क्षेत्र के लिए और अपने देश के लिए।’ विपक्षी सीरियाई राष्ट्रीय परिषद ने कहा है कि वह अरब लीग के साथ एक बैठक की तैयारी कर रही है ताकि असद के शासन के अंत के बाद सीरिया बदलाव के लिए तैयार हो सके।

 

पिछले आठ महीनों से असद के खिलाफ देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई में 3,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। असद पर पड़ोसी देशों से सत्ता छोड़ने का गहरा दबाव पड़ रहा है। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स’ ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आज 12 लोगों को मार डाला। इनमें होम्स केंद्रीय प्रांत में मारे गए चार लड़के भी शामिल हैं। 10, 11, 13 और 15 साल के इन लड़कों को हुला इलाके में अंधाधुंध गोलियां चलाकर मार डाला गया। तीन अन्य लोगों जिनमें एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति भी शामिल है, को होम्स शहर में मार दिया गया। प्रांत के एक दूसरे हिस्से में दो अन्य लोगों की हत्या कर दी गयी। इनमें एक भगोड़ा शामिल है। उत्तर पश्चिम के इद्लिब शहर में तीन भार्इयों को मार डाला गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 09:13

comments powered by Disqus