किम जोंग-उन सेना के सर्वोच्च कमांडर घोषित - Zee News हिंदी

किम जोंग-उन सेना के सर्वोच्च कमांडर घोषित

सोल : उत्तर कोरिया ने दिवंगत नेता किम जोंग-इल के छोटे बेटे और देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन को सेना का ‘सुप्रीम कमांडर’ घोषित किया। उत्तर कोरिया के पास 10 लाख सैनिकों की मजबूत सेना है।

 

किम जोंग-उन को उनके पिता के अंतिम संस्कार के बाद गुरूवार को आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह में देश का सर्वोच्च नेता घोषित किया गया था। किम जोंग-इल के निधन के कारण गुरूवार से उत्तर कोरिया में 13 दिनों तक शोक मनाया जा रहा है। सरकारी संवाद समिति ‘केसीएनए’ ने खबर दी, ‘प्यारे सम्माननिय किम जोंग-उन ने किम जोंग-इल की जगह आठ अक्तूबर को कोरियन पीपुल्स आर्मी के सर्वोच्च कमांडर का पदभार ग्रहण किया।’ जोंग-उन के पिता के निधन के बाद आ रही खबरों में कहा जा रहा था कि वह पहले से ही सेना की कमान संभाल रहे थे लेकिन इस बारे में यह पहला आधिकारिक बयान है।

 
पूरी दुनिया जहां उत्तर कोरिया में बदलाव के संकेत तलाश रही है वहीं उत्तर कोरिया ने कल घोषणा की है कि वह किम जोंग-उन के नेतृत्व में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगा। उत्तर कोरिया की सेना की कमान संभालने के साथ ही किम जोंग-उन दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेना के सर्वोच्च कमांडर बन गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 31, 2011, 11:13

comments powered by Disqus