कैमरन नहीं चाहते ब्रिटेन से अलग हो स्कॉटलैंड

कैमरन नहीं चाहते ब्रिटेन से अलग हो स्कॉटलैंड

कैमरन नहीं चाहते ब्रिटेन से अलग हो स्कॉटलैंड लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने रविवार को स्कॉटलैंड से देश को न तोड़ने का आग्रह किया है।

अगले साल स्वतंत्रता के बारे में जनमत संग्रह से पहले स्कॉटलैंड को समझाने की कोशिश में कैमरन ने कहा कि दोनों देशों के 300 साल से भी अधिक पुराने जुड़ाव को खत्म करने पर दोनों को ही समस्याओं का सामना करना होगा।

ब्रिटेन में स्कॉटलैंड की भूमिका के विश्लेषण पर कल प्रकाशित होने जा रही एक रिपोर्ट से पहले कैमरन ने कहा ‘सीधी सी बात है। ब्रिटेन अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है। फिर उसे विभाजित क्यों करना?’ कैमरन ने इन तर्कों को दरकिनार कर दिया कि स्कॉटलैंड एक स्वतंत्र देश के तौर पर समृद्ध नहीं हो पाएगा।

उन्होंने कहा ‘ब्रिटेन की सफलता में स्कॉटलैंड और वहां के लोगों के योगदान को मैं जानता हूं। मेरे लिये यह सवाल ही नहीं उठता कि क्या स्कॉटलैंड एक स्वतंत्र देश बन सकता है या नहीं।’

उन्होंने कहा ‘असली सवाल यह है कि क्या उसे अलग होना चाहिए ? क्या स्कॉटलैंड ब्रिटेन में रह कर मजबूत, सुरक्षित और संपन्न बन सकता है या उससे बाहर रह कर। मैं मानता हूं कि जवाब साफ है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 10, 2013, 13:19

comments powered by Disqus