कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव, अमेरिका ने टाला मिसाइल परीक्षण

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव, अमेरिका ने टाला मिसाइल परीक्षण

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव, अमेरिका ने टाला मिसाइल परीक्षणवाशिंगटन : उत्तर कोरिया के साथ परमाणु तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने अगले हफ्ते प्रस्तावित अपना अंतर-महाद्वीपीय मिसाइल परीक्षण फिलहाल टाल दिया है।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि रक्षा मंत्री चक हेगेल ने कैलिफोर्निया के वांडेनबर्ग वायुसेना ठिकाने में मिनटमैन 3 परीक्षण को अगले माह टाल दिया है क्योंकि इससे यह मतलब निकाला जा सकता है कि हम उत्तर कोरिया के साथ मौजूदा संकट को बढ़ाना चाहते हैं। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई गलतफहमी नहीं फैले।

बहरहाल, उन्होंने कहा, ‘हम परमाणु हथियारों का एक सुरक्षित, प्रभावी जखीरा सुनिश्चित करने के लिए अपने आईसीबीएम के परीक्षण के प्रति वचनबद्ध हैं।’ उल्लेखनीय है कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास से नाराज उत्तर कोरिया ने हाल के हफ्तों में परमाणु युद्ध की कई धमकियां दी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 12:09

comments powered by Disqus