कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटाने को चीन का सहयोग चाहता है US| John Kerry

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटाने को चीन का सहयोग चाहता है US

कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव घटाने को चीन का सहयोग चाहता है US बीजिंग: अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने उत्तर कोरिया को नियंत्रित करने के लिए उसके प्रमुख सहयोगी एवं वित्तीय सहायता मुहैया करने वाले देश चीन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

केरी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।

गौरतलब है कि कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव बढ़ता जा रहा है और पिछले साल दिसंबर में तथा इस साल फरवरी में उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद से परमाणु युद्ध की धमकियां दी जा रही है।

बहरहाल, वांग ने सहमति जताई कि केरी की यात्रा एक नाजुक क्षण में हुई है।

चीन ने 1950-53 के युद्ध के समय से उत्तर कोरिया का समर्थन किया है।

वहीं, केरी ने सोल में दक्षिण कोरियाई नेताओं से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे लगता है कि दुनिया में हर किसी को यह स्पष्ट है कि विश्व में ऐसा कोई देश नहीं है जिसका उत्तर कोरिया से चीन जैसा करीबी या महत्वपूर्ण संबंध है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 19:35

comments powered by Disqus