Last Updated: Friday, October 21, 2011, 18:37
त्रिपोली : लीबिया के अपदस्थ नेता मुअम्मर गद्दाफी की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की जांच और उनके दफन का स्थल तय किए जाने तक के लिए उनका अंतिम संस्कार फिलहाल टाल दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने उनकी मौत की जांच की मांग की है। इससे पहले नए शासकों ने कहा था कि मुअम्मर गद्दाफी को शुक्रवार को इस्लामी रीति रिवाज के अनुरूप दफनाया जाएगा। लेकिन गद्दाफी की मौत से जुड़ी तस्वीरों से उनके साथ अंतिम क्षण में किए गए बर्ताव पर प्रश्न खड़े होने लगे हैं।
गद्दाफी गुरुवार को लीबियाई विद्रोहियों के साथ संघर्ष में मारे गए थे। गद्दाफी का एक बेटा मुत्तास्सिम भी मारा गया, लेकिन एक दूसरे बेटे सैफ अल इस्लाम के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है। गद्दाफी का रक्तरंजित शव मिसराता में एक शॉपिंग सेंटर के वाणिज्यिक फ्रीजर में रखा गया है ताकि उन्हें जनता की नजर से दूर रखा जाए। इस शॉपिंग सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ थी। लोग चिल्ला रहे थे, ‘ईश्वर महान है और हम कुत्ता को देखना चाहते हैं।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 22, 2011, 00:07