गुरुद्वारा कांड: पीड़ितों से मिलने अमेरिका पहुंचे बादल

गुरुद्वारा कांड: पीड़ितों से मिलने अमेरिका पहुंचे बादल

शिकागो : पूर्व निर्धारित निजी दौरे पर अमेरिका पहुंचे पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल गुरुद्वारा हमला में मारे गए सिख श्रद्धालुओं के परिजन से मुलाकात करने के लिए विस्कोंसिन जाएंगे।

वास्तव में, बादल मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगी सप्ताहांत शादी समारोह में भाग लेने के लिए अमेरिका आए हुए हैं।
शिकागो हवाई अड्डे पर आगमन के बाद बादल ने अमेरिका में सिख समुदाय के लोंगों से त्रासद घटना के बावजूद ‘शांति और सौहाद्र्र’ बनाए रखने को कहा है।

बादल के हवाले से ‘द शिकागो ट्रिब्यून’ ने कहा है, हर कोई चिंतित है। हमने कभी उम्मीद भी नहीं की थी कि अमेरिका में इस तरह की घटना होगी। शिकागो हवाई अड्डे पर बादल का स्वागत करने के लिए उनके करीब 100 समर्थक मौजूद थे। अधिकांश का कहना था कि पीड़ित के परिजनों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री के साथ उनकी मिलवायूकी जाने की योजना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 22:39

comments powered by Disqus