Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 19:23
हांगकांग : हांगकांग और मकाऊ से चीन समर्थक कार्यकर्ताओं का एक समूह पूर्वी चीन द्वीप समूह के लिए आज निकला । चौदह कार्यकर्ताओं का एक समूह जापानी में सेनकाकू और चीन में डियाओयू के नाम से पहचाने जाने वाले इस विवादित द्वीप समूह के लिए चीनी झंडे वाली एक मछली पकड़ने वाली नौका से रवाना हुआ है।
डीयाओयू द्वीपसमूह की रक्षा के लिए बनी एक्शन कमेटी नामक इस समूह के कार्यकर्ताओं के साथ समुद्र में दो अन्य नौकाएं भी शामिल हो गयी।
समूह के अध्यक्ष चान मियू टाक ने कहा, हमलोग 19 अगस्त को द्वीपसमूह की भूमि पर जापानी सांसदों के आने की योजना का विरोध कर रहे हैं। हम उनके आने के पहले वहां पहुंचकर चीनी झंडा फहराना चाहते हैं। चान ने कहा कि अगर प्रशासन उन्हें वापस नहीं भेजता है तो नौका के बुधवार तक द्वीप समूह पर पहुंचने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 19:23