Last Updated: Sunday, December 2, 2012, 22:43
बीजिंग : चीन ने आज कहा कि इस महीने के अंत में रॉकेट का परीक्षण करने की उत्तर कोरिया की योजना को लेकर वह चिंतित है। चीन की सरकारी मीडिया ने आज बताया कि उत्तर कोरिया के इस कदम की अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने सख्त निंदा की है।
चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र बड़ा सहयोगी देश, सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और वित्तीय सहायता मुहैया करने वाला देश है। चीन उन गिने चुने देशों में भी शामिल है जो उत्तर कोरियाई शासन पर प्रभाव रखता है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन ने उपग्रह प्रक्षेपित करने की उत्तर कोरिया की योजना पर चिंता जताते हुए कहा है कि उसे उम्मीद है कि प्रासंगिक देश कोरियाई प्रायद्वीप के स्थायित्व के लिए अधिक सौहार्दपूर्ण तरीके से कार्रवाई करेंगे।
समाचार एजेंसी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग के हवाले से बताया, ‘‘उत्तर कोरिया के पास अपने अंतरिक्ष का शांतिपूर्ण इस्तेमाल करने का अधिकार है लेकिन यह अधिकार सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों से सीमित है।’’ गौरतलब है कि कल उत्तर कोरिया ने घोषणा की थी कि वह लंबी दूरी के अपने दूसरे रॉकेट का 10 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच परीक्षण करेगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 2, 2012, 22:43