Last Updated: Monday, September 23, 2013, 23:49
बीजिंग : भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के मामले में बदनाम हुए पूर्व कम्युनिस्ट नेता बो जिलाई ने उम्रकैद की सजा के खिलाफ आज अपील दायर कर दी। बो (64) को जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने कल भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उम्रकैद की सजा के साथ उनके राजनीतिक अधिकारों को छीन लिया गया तथा संपत्तियां जब्त कर ली गईं।
सीएनएन के अनुसार बो ने अदालत के फैसले के खिलाफ प्रांत के उच्च न्यायालय में अपील दायर कर दी है। इस उपरी अदालत का फैसला अंतिम होगा। जानकारों का कहना है कि उपरी अदालत से इस फैसले का अनुमदोन हो जाने की स्थिति में उम्रकैद की सजा पाए बो अब राष्ट्रपति शी चिनफिंग के 2022 में पदमुक्त होने से पहले जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 23:49