Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 14:18
चीन में भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के आरोपों की वजह से बदनाम हुए पूर्व कम्युनिस्ट नेता बो शिलाई ने अपने खिलाफ चली सुनवाई के दौरान पूर्व राष्ट्रपति हू जिंताओ तथा कुछ अन्य रसूखदारों के नाम लिए थे, लेकिन अदालत की ओर से जारी विवरण में इनके नाम हटा दिए गए।