Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 18:12

बीजिंग : चीन की सबसे बड़ी राजनीतिक सुनवाई का फैसला रविवार को होगा जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी के बदनाम नेता बो जिलाई शामिल हैं। उनके खिलाफ सुनवाई करने वाली अदालत ने आज यह घोषणा की। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनवाई के दौरान अवज्ञापूर्ण रूख अपनाने के लिए उन्हें मौत की सजा भी सुनाई जा सकती है।
सरकारी मीडिया ने यहां खबर दी है कि जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने आज कहा कि वह 22 सितम्बर को सुबह दस बजे बो मामले में फैसला सुनाएगी। इसी अदालत ने पिछले महीने पांच दिन तक सुनवाई की थी। अभियोजकों ने 64 वर्षीय बो के लिए कड़ी सजा की मांग की है जिन पर रिश्वतखोरी, गबन और सत्ता के दुरूपयोग का आरोप है।
चोंगकिंग के पूर्व नेता और कम्युनिस्ट पार्टी में वरिष्ठ पद पर रहे बो ने पिछले महीने सुनवाई के दौरान आरोपों से इनकार किया था। बो की पत्नी गु कैलाई सहित कई शीर्ष अधिकारियों पर ब्रिटिश नागरिक नील हेवुड की हत्या का आरोप है जिन्हें निलंबित मौत की सजा मिली हुई है। सुनवाई के दौरान बो की तरफ से अवज्ञापूर्ण रूख अपनाए जाने से उन्हें मौत की सजा भी मिल सकती है। वाणिज्य मंत्री सहित कई उच्चस्तरीय पद पर रहने वाले और वर्तमान ढांचे के तहत शीर्ष नेता पद के लिए संभावित बो को पिछले वर्ष चोंगगिं शहर के प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और उन पर रिश्वत, गबन और सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगा था।(एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 18:12