चीन: बो शिलाई ने उम्रकैद की सजा को बताया ‘अनुचित’

चीन: बो शिलाई ने उम्रकैद की सजा को बताया ‘अनुचित’

चीन: बो शिलाई ने उम्रकैद की सजा को बताया ‘अनुचित’ बीजिंग : भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के मामले में बदनाम हुए पूर्व कम्युनिस्ट नेता बो जिलाई ने कहा कि उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाया जाना ‘अनुचित’ है। बो (64) उस वक्त नाराज हो गए जब जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने कल उन्हें भ्रष्टाचार और पद के दुरूपयोग के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई। हांगकांग के समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट’ के अनुसार कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य ने सजा को ‘अनुचित’ बताया।

बो ने चीखते हुए कहा, यह फैसला तथ्यों पर आधारित नहीं है। अदालत निष्पक्ष नहीं हैं। मेरे वकीलों तथा मेरी ओर से रखे गए बिंदुओं पर इस अदालत ने गौर नहीं किया। इसके बाद अदालत के सुरक्षागार्ड बो को अदालत परिसर से बाहर ले गए। जानकारों का कहना है कि उम्रकैद की सजा पाए बो अब राष्ट्रपति शी चिनफिंग के 2022 में पदमुक्त होने से पहले जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 19:03

comments powered by Disqus