Last Updated: Monday, September 17, 2012, 20:05

बीजिंग : विवादास्पद टापुओं को लेकर चीन में जापान के खिलाफ जारी प्रदर्शनों ने सोमवार को उस समय उग्र रूप ले लिया जब प्रदर्शनकारियों ने यहां पैनोसोनिक तथा केनन जैसी कई प्रमुख जापानी फर्मों को निशाना बनाया।
चीन, जापान का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है और उनका द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल 345 अरब डॉलर रहा था।
पैनासोनिक ने जापान में अपने कुछ परिचालन को रोक दिया है क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उसके दो कारखानों को निशाना बनाया। रपटों का कहा गया है कि केनन ने भी चीन में अपने तीन कारखानों में परिचालन रोक दिया है।
जापानी कार कंपनी टोयोटा भी इन प्रदर्शनकारियों का निशाना बनी है। प्रदर्शनकारियों ने बीजिंग सहित कई शहरों में उसकी कारों को निशाना बनाया है।
चीन भर में जापानी राजनयिक मिशनों के सामने बड़े भारी प्रदर्शन हुए हैं जिन्हें इस लिहाज से अलग कहा जा सकता है क्योंकि आम तौर पर चीन में इस तरह के सार्वजनिक प्रदर्शन बहुत ही नियंत्रित होते हैं।
उल्लेखनीय है कि जापान ने हाल ही में सेंकाकू द्वीपों (चीन इन्हें दियाओयू द्वीप कहता है) को अज्ञात पक्ष से 2.6 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की थी। यह सौदा चीन के विरोध के बावजूद हुआ और उसके बाद चीन में जापान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।
चीन ने कल प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की थी लेकिन अनेक जगह प्रदर्शन उग्र हो गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 19:50