Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 09:20
जापानी तटरक्षकों ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कल एक विवादास्पद द्वीप के नजदीक देखी गई चीन की एक नौका को दूर रहने की चेतावनी दी थी। ओकिनावा स्थित तटरक्षक बल के एक प्रवक्ता ने बताया कि चीन की एक गश्ती नौका विवादास्पद द्वीपों में से एक द्वीप के नजदीक देखी गई। इस पर उससे रेडियो के जरिए संपर्क किया गया और उसे दूर रहने की चेतावनी दी गई।