चीन में बाढ़ और तूफान से 19 लोगों की मौत

चीन में बाढ़ और तूफान से 19 लोगों की मौत

बीजिंग : चीन के उत्तरी आतंरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में बाढ़ और तूफान के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है। नागरिक मामलों के मंत्रालय ने आज एक रिपोर्ट में बताया कि इलाके में करीब 7.90 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 1.16 लाख लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से बाहर निकाला गया है।

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लगभग 51,000 घर ढह गए हैं या क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुल करीब 35,92,40,000 डॉलर का नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण आयोग और नागरिक मामलों के मंत्रालय ने आज सुबह आपातकालीन कार्रवाई करते हुए राहत कार्यों के लिए इलाके में एक कार्य समूह भेजा है।

स्थानीय सरकार ने प्रभावित इलाकों में 200 टेंट, 300 बिस्तर और 2,500 कंबल भेजे हैं। पिछले कुछ सप्ताह में चीन में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं और इतने ही लोग लापता हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 23, 2013, 10:30

comments powered by Disqus