Last Updated: Saturday, August 17, 2013, 17:34
बीजिंग : उत्तर पूर्वी चीन में पिछले एक हफ्ते से जारी भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य लापता हैं।
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार हीलोंगजियांग, लियाओनिंग और जिलिन प्रांतों में एक लाख 40 हजार लोगों को दूसरी जगहों पर भेजना पड़ा है।
एजेंसी ने कहा कि मरने वालों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। इसने कहा कि क्षेत्र में यह कई दशकों की सबसे भीषण बाढ़ है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 17, 2013, 17:34