चीन में बाढ़ में तीन की मौत, सात लापता

चीन में बाढ़ में तीन की मौत, सात लापता

बीजिंग : उत्तर पश्चिमी चीन में भारी बारिश और बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य लापता बताए जाते हैं ।

सरकारी मीडिया ने बताया कि गांसू प्रांत के हुआनशियान काउंटी में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है । स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ के चलते छह गांवों में 200 से अधिक लोगों को अन्य स्थानों पर भेजा गया है तथा 9267 हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद हो गयी है ।

कस्बों में सड़क यातायात, दूरसंचार तथा बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। पिछले सप्ताह से चीन के विभिन्न प्रांतों में बाढ़ और भूस्खलन से 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 175 से अधिक लापता हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 13:23

comments powered by Disqus