चीन में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए नेता बो जिलाई को उम्रकैद

चीन में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए नेता बो जिलाई को उम्रकैद

चीन में भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए नेता बो जिलाई को उम्रकैदबीजिंग : चीन की एक अदालत ने संकटों से घिरे कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेता बो जिलाई को रिश्वत, धोखाधड़ी और शक्ति के दुरूपयोग के मामले में दोषी ठहराते हुए आज उम्रकैद की सजा सुनाई। पूर्वी चीन के शांदोंग प्रांत में जिनान इंटरमीडिएट कोर्ट ने पूर्व पोलितब्यूरो सदस्य और चोंगकिंग शहर के कम्युनिस्ट पार्टी प्रमुख को सभी तीन आरोपों में दोषी ठहराया। अदालत ने पिछले महीने बो के खिलाफ पांच दिन तक अभूतपूर्व ढंग से खुली सुनवाई की थी।

बो के खिलाफ फैसला सुनाए जाने के समय अदालत कक्ष खचाखच भरा हुआ था। अदालत ने रिश्वतखोरी के आरोपों में बो को आजीवन कारावास, धोखाधड़ी के मामले में 15 साल और शक्ति के दुरूपयोग के मामले में सात साल कैद की सजा सुनाई । रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और शक्ति के दुरूपयोग के आरोप लगने के बाद बो (64) को पिछले साल चोंगकिंग शहर के प्रमुख पद से बख्रास्त कर दिया गया था और सत्तारूढ़ पार्टी से निकाल दिया गया था। आधिकारिक मीडिया ने बताया कि अदालत ने बो को सभी राजनीतिक अधिकारों से भी वंचित कर दिया और उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए ।

उन पर दो करोड़ युआन (35 लाख अमेरिकी डॉलर) की रिश्वत लेने और फ्रांस में आलीशान विला रखने का आरोप था। बो ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था। हांगकांग आधारित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कहा कि वह फैसले के खिलाफ शांदोंग प्रांत की उच्च अदालत में अपील दायर करेंगे। इस अदालत का फैसला अंतिम निर्णय होगा।

सन 1981 में ‘गैंग ऑफ फोर’ जिसमें माओ जेडोंग की विधवा शामिल थीं, मुकदमे के बाद यह मामला कम्युनिस्ट चीन का सबसे अधिक संवेदनशील राजनीतिक मुकदमा माना गया ।

बो को एक समय सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन के नेतृत्व परिवर्तन के दौरान एक शीर्ष पद का दावेदार माना जा रहा थ। उन्होंने डेलियन शहर के प्रमुख और चीन के वाणिज्य मंत्री की जिम्मेदारी भी निभाई। बो पर संकट उसी समय से मंडराने लगा था जबकि उनकी पत्नी गु कैलाई पर ब्रिटेन के व्यवसायी नील हेवुड की हत्या का आरोप लगा था। उसके अलावा उनके शीर्ष पुलिस सहायक वांग लिजुन ने चेंगदु में अमेरिकी दूतावास से मदद मांगी थी।

गु को निलंबित मृत्युदंड दिया गया था जबकि वांग को अमेरिकी दूतावास में शरण के अलावा रिश्वत लेने और अन्य अपराधों के मामले में 15 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने बो को कड़ी सज़ा दिए जाने की मांग की। अभियोजन पक्ष ने कहा कि अदालत में पेश किए गए सबूतों और जिरह ने बो को अपराधी साबित करने के लिए स्पष्ट तथ्य और साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं।

बो के परिजन और संबंधियों, राजनीतिक सहलाहकारों, आमजन और पत्रकारों समेत 100 से अधिक लोगों को सुनवाई के दौरान मौजूद रहने की इजाजत दी गई। सुनवाई के दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष ने अपनी बात साबित करने के लिए सबूत पेश किए और गवाहों से अच्छी तरह जिरह की तथा अपनी राय प्रकट की। चीन के न्यायिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब जिनान अदालत ने सिना वीबो पर अपने माइक्रोब्लॉग पर अपडेट जारी किए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 09:23

comments powered by Disqus