`छोटा परमाणु हथियार बनाने में जुटा उत्‍तर कोरिया`

`छोटा परमाणु हथियार बनाने में जुटा उत्‍तर कोरिया`

`छोटा परमाणु हथियार बनाने में जुटा उत्‍तर कोरिया`सियोल : दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर कोरिया सम्भवत: अपने परमाणु हथियारों को सूक्ष्म रूप देने में जुटा हुआ है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता किम मिन-सिओक ने संवाददाताओं से कहा, उत्तर कोरिया ने तीन बार परमाणु परीक्षण किए हैं। हालांकि इसे लेकर अब भी संदेह है कि उसके पास छोटे एवं हल्के परमाणु हथियार बनाने की क्षमता है, जिन्हें मिसाइल पर लगाया जा सकें। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किम ने हालांकि कहा कि उत्तर कोरिया अपने परमाणु हथियारों को सूक्ष्म आकार देने में जुटा है।

किम का यह बयान अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य दौग लैम्बोर्न के एक दिन पहले यह कहने के बाद आया है कि उत्तर कोरिया के पास बैलिस्टिक मिसाइल के साथ परमाणु हथियार छोड़ने की क्षमता है। उन्होंने यह बात अमेरिकी कांग्रेस में एक सुनवाई के दौरान डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (डीआईए) की रिपोर्ट के आधार पर कही थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 15:15

comments powered by Disqus