जमात-ए-इस्लामी पर लग सकता है प्रतिबंध

जमात-ए-इस्लामी पर लग सकता है प्रतिबंध

ढाका : बांग्लादेश में कट्टरपंथी संगठनों के विरोधी ब्लॉगर अहमद राजिब हैदर की हत्या के बाद यहां की सरकार ने कहा है कि वह जमात-ए-इस्लामी की राजनीतिक गतिविधियों को प्रतिबंधित कर सकती है।

कानून मंत्री शफीक अहमद ने कहा,‘जो पार्टियां सुरक्षा अधिकारियों एवं लोगों की हत्या करने तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुचाने की राजनीति करती हैं, उन्हें किसी भी लोकतांत्रिक देश में काम करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।’

अहमद ने कहा कि जमात-ए-इस्लामी के संविधान और गणतंत्र के चार्टर के बीच विसंगति पाई जाती है तो चुनाव आयोग इस दल की राजनीतिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए कदम उठा सकता है।

जमात की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए कानून में संशोधन का विधेयक पारित करने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि जमात के पास देश में राजनीति करने का अधिकार नहीं है क्योंकि वे लोग आतंकवाद में यकीन करते हैं और उनका लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है।

उनके इस बयान से पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संकेत दिया था कि वह जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध का समर्थन करेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 17, 2013, 20:50

comments powered by Disqus