जर्मनी में मतदान, मर्केल के जीतने की प्रबल संभावना

जर्मनी में मतदान, मर्केल के जीतने की प्रबल संभावना

जर्मनी में मतदान, मर्केल के जीतने की प्रबल संभावना बर्लिन : यूरोप की बड़ी अर्थव्यवस्था जर्मनी में रविवार को लोगों ने आम चुनाव के लिए मतदान किया। इस चुनाव में चांसलर एजेंला मर्केल की जीत की प्रबल संभावना है।

आर्थिक संकट के दौर में यूरोप के अगुवा के तौर पर भूमिका निभाने वाली मर्केल अपने देश की लोकप्रिय नेता मानी गई हैं। उन्होंने संकट की घड़ी में फ्रांस, यूनान, इटली और स्पेन के नेताओं के साथ मिलकर निर्णायक भूमिका अदा की।

जर्मनी में 59 साल की मर्केल को ‘मुत्ती’ (मां) कहा जाता है। चुनाव सर्वेक्षणों में कहा गया है कि मर्केल लगातार तीसरी बार विजेता बनेंगी।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मर्केल अपने मौजूदा गठबंधन सहयोगी को साथ रखेंगी अथवा विरोधियों के साथ नया गठबंधन बनाएंगी। मर्केल की अगुवाई वाली क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (सीडीयू) कुछ छोटे दलों के साथ सत्ता में है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 22, 2013, 20:24

comments powered by Disqus